आज कल की दुनिया में शरीफ,, सच्चे और
प्यारे दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है
.
.
मैं खुद😀😀
हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया?😜😜🙌
हर छोरी की माँ का सपना होता है
कि
उनकी छोरी के लिए कोई अच्छा लङका मिले....
..
.
पर मैं भला अकेला
किस-किस की माँ का सपना पूरा करूँगा...!!!
😉😉😜😝😂😂
कुछ लोग Confusion में हैं कि...
होली 12 March की है या 13 की??
.
.
किसी पंडित के चक्कर में न पड़ें,
सीधे अपने नज़दीकी शराब के
ठेके पर जाएँ और पूछ लें...
"भैय्या, ठेका किस दिन बन्द रहेगा"..
😂😂😂😂😂😂😂😂
1980 में Bank of india ने धीरुभाई
अँबानी को लोन देने से इन्कार
कर दिया था..
.
पर
.
2010 में मुकेश अँबानी ने ही
Bank of india खरीदने का ऑफर कर दिया..
.
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है..
.
परसों HDFC बैंक वालों ने मुझे भी
लोन देने से इन्कार कर दिया..
.
देखते हैं आगे क्या होता हे...
😂😂😂😜😜😜
टीचर :- चुम्बकीय शक्ति
प्रभाव किसे कहते हैं..? . . . . . . . . . . .
पप्पू :- जब कोई लडकी
स्कूटी पर जाते हुये किसी
बाइक सवार लडके के पास से गुजरती
है तो उस लडके की बाइक
की गति स्वत: ही बढ
जाती है.. लडकी द्वारा
उत्पन्न किये गये इस गति परिवर्तन को
ही” चुम्बकीय शक्ति
प्रभाव ” कहते हैं. और ..यदि ये प्रक्रिया
नहीं होती है ..तो…इसका
सीधा अर्थ ये है
..की..लड़की में आयरन
की कमी है …….
टीचर – प्रभु चरण कहाँ हैं आपके
😳😳😝😝😉😉😉😂
एक फ़क़ीर घर के बाहर आवाज़ लगा रहा था :-“कोई बाबा णु रोटी खवा दो ”
“बाबा चावल वी खा लेन्दा ”
“बाबा आइसक्रीम वी खा लेंदा”
“बाबा बर्गर वी खा लेंदा ”
“बाबा सैंडविच वी खा लेंदा
“घर के अंदर से आवाज़ आई :-बाबा “जुत्तिया” वी खा लेंदा के नई?
बाबा :-ना पुत्तर ना, सख्त चीज दी मनाई है।। 😁😁😁😁😁😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे।
पत्नी (गुस्से में): मैं काम करू या बच्चे संभालू, मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो।😡
पति : फिर रोने दे...😕😕😕😕
मैं कौनसा इसे बारात में लेकर गया था
😜😜😜😜😜😜😜😜😜