MENU

add

New Hindi jokes

गब्बर  : अरे ओ साम्बा

साम्बा  :  काई ह सरदार  ?



गब्बर  :  अर ओ बास्योडा कणा को छः

.........

एक औरत coma में चली गई . . .
पति मुर्दा समझ के जलाने चला
.
रास्ते में अर्थी खम्भे में टकरा गई
और
औरत को होश आ गया ...
और उसे वापस घर ले आये ..!!
1 साल बाद औरत सच में मर गई .
.
सब लोग राम -नाम सत्य
बोलते जा रहे थे ...
लेकिन...!!!
पति की जुबान पर एक ही बात थी ...
😜खम्भा बचा के ...!!😜
😜खम्भा बचा के ...!!😜
😜खम्भा बचा के ...!!😜
😀😀😀😀😀😀😀😀
हंसौ मत.....नया है चिपका डालो
जल्दी करो

.......


पुलिस- तुम 180 की स्पीड से
क्यों जा रहे हो?

पप्पू - आप लोगों ने ही तो साइड
वाले बोर्ड पर लिखा है, याद रखे घर
पर कोई आपका इंतजार कर रहा है.
😝😝😝😝

.......

: बेचारा आदमी:

जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है..,

जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है..,

जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है...!
और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है
😀😀😀😀

.......


'जियो' आने के बाद मेरी दूसरी सिम विधवा सी हो गयी थी,
अब सोच रहा हूँ,

कि रीचार्ज रूपी सिंदूर डाल कर उसे फिर से सुहागन बना दूँ.....😃😃😃😎