MENU

add

पप्पू लड़की देखने गया..

🖖🙋...

पप्पू लड़की देखने गया..

लड़की का बाप : बेटा, शराब पीते हो ??

पप्पू : वो बाद में..पहले चाय बनवा दो...

🖖😁...

............

पप्पू (अपने बॉस से) - सर, कल से मै सात बजे घर चला जाऊंगा..
बॉस :- क्यों..?

पप्पू :- आपकी नौकरी से घर का गुजर नही चलता, रात को रिक्शा चलाता हूँ इसलिए...😋

बॉस (भावुक हो कर) - कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मै भी रात को पावभाजी का ठेला चलाता हूँ.

😛😛#भयंकर_मंदी😜

........

शिक्षक कक्षा में छात्रों से बोले - तुम्हें पता है तुम्हारी उम्र में महात्मा गांधी ने बी.ए. कर लिया था।
एक छात्र बोला - सर हमें यह भी पता है कि आपकी उम्र में भगत सिंह फांसी चढ़ चुके थे।.😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀