भाई का इन्तजार
तो 15 गांव की छोरीया
कर रही है
मगर
भाई का आना
मूश्किल ही नहीं
नामुमकिन है ..
क्योंकि? ????
.
.
.
.
भाई तो खेत में सरसों कटवारीया है
😄😄😄😄
न वफा का जिकर होगा🙈
न वफा की बात होगी✋
अब मोहब्बत जिससे भी होगी
😍😍😍😍
🌾🌾🌾लावणी के बाद होगी 😜
😃😃😃😃😃😃
.......
सीधी भर्ती -
आवशकता है लडके,लडकियो और लुगाईयों की
गेंहु काटने और भरोटे ढोने हेतु -
योग्यता - 10th, 12th, B.A /B.com / B.sc / MA ,फेल / पास सब चलेगे
साथ मे लाय दो फोटो और आधार कार्ड
वेतन - 5 मण 1किला
सुविधानुसार- चाय ,बीडी, तम्बाखू आदि l
नोट - दांती और जुंण साथ लाएं
online आवेदन कर सकते
है
हमारी बेबसाइड हे-
www.kheti badi .in
......
ताऊ ने गाम में चोरी कर ली।
पंचायत ने सजा दी गामवाले उसका मुँह काला कर के
गधे पर बिठा कर गाम में घुमाने लगे
राह मैं उसका घर आया ।
ताई छत पे से उसनै देखण लाग रही थी
ताऊ बोल्या :- "न्यूं के देखै सै ?
जाकै चाय चढ़ा ले चूल्हे पै,
दो-तीन गली रह रही सैं,
चक्कर मार-कै
मैं ईबे आया !!" ;-)
😛😛😛😛