MENU

add

Marwari and haryanvi jokes

भाई का इन्तजार
तो 15 गांव की छोरीया
कर रही है

मगर

भाई का आना
मूश्किल ही नहीं
नामुमकिन है ..

क्योंकि? ????

.

.

.

.
भाई तो खेत में सरसों कटवारीया  है
😄😄😄😄
न वफा का जिकर होगा🙈

न वफा की बात होगी✋

अब मोहब्बत जिससे भी होगी
😍😍😍😍

🌾🌾🌾लावणी के बाद होगी 😜

   😃😃😃😃😃😃

.......

सीधी भर्ती -

              आवशकता है लडके,लडकियो और लुगाईयों की

गेंहु  काटने  और भरोटे  ढोने  हेतु -

योग्यता  - 10th, 12th, B.A /B.com / B.sc / MA  ,फेल / पास  सब  चलेगे
साथ मे  लाय  दो  फोटो  और  आधार  कार्ड 

वेतन - 5 मण 1किला

सुविधानुसार- चाय ,बीडी, तम्बाखू आदि l

नोट -  दांती और जुंण साथ  लाएं
online आवेदन कर सकते
है
हमारी  बेबसाइड हे-

www.kheti badi .in

......

ताऊ ने गाम में चोरी कर ली।
पंचायत ने सजा दी गामवाले  उसका मुँह काला कर के
गधे पर बिठा कर  गाम में घुमाने लगे

राह मैं उसका घर आया ।

ताई छत पे से उसनै देखण लाग रही थी

ताऊ बोल्या :- "न्यूं के देखै सै ?

जाकै चाय चढ़ा ले चूल्हे पै,
दो-तीन गली रह रही सैं,
चक्कर मार-कै 
मैं ईबे आया !!" ;-)
😛😛😛😛