लड़का : ये लो 🌹गुलाब का फूल,,
लड़की: सिर्फ़ गुलाब देने से मोहबात हो जाती, तो आज कॉलेज का हर लड़का मेरा प्रेमी होता,,,,,
जा कमीने कुछ Costly गिफ़्ट ले आ,,,
😜😂😂😂
.............
एक रूपये का सिक्का
आप को
बना सकता है लखपति...
.
.
बस आपके पास
99999/- रू. होने चाहिये
.........
औरत दुसरी औरत के कान मे कुछ खुसपुस करे उसको क्या कहेंगे....?
Data transfer...🤑😂
.............
लड़की-दादी मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, रास्ते में लड़के छेड़ते हैं।
दादी-बहाने मत बनाओ।
मैं भी उसी रास्ते से रोज बाजार जाती हूं, मुझे तो कोई नहीं छेड़ता!😜😜😜
............
तुम सब योगी योगी की मस्ती में लगे हो उधर .....
SETMAX....पर सुर्यवंशम मे
ठाकुर भानुप्रताप सिंह की खीर में किसी ने जहर मिला दिया ।
😝