MENU

add

Marwari And Haryanvi Jokes

सेवा मे,
श्रीमान् तावङा विभाग मन्त्री, 🌞
सूर्य देव महाराज, सूर्यलोक
विषय- तावङा कम करने हेतु।
महोदयजी,
उपर्युक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि आजकल हमारे गाँवो मै तावङा बहोत पङ रहा है, जिससे काम काज करने मै बहुत परेशानी हो रही है साथ ही हमारे गाँवो की छोरे/छोरीयॉ भी काली हो गयी है ये वैषाख का महीना चल रहा है तो आप से हमारी विनती है कि आप थोङा तावङा कम गेरे ताकि हमारे गाँवो की छोरी/छोरा आराम से घूम फिर सके , जिससे उसकी सगाई भी सरूप छोरा से हो जाए और वे काली भी नही हो तथा उनको मुँह पर कपङा भी नही बाधना पङे ।
राम राम जी
तावड। पीड़ित
राजस्थान वासी