MENU

add

Happy new year

आज साल का अंतिम दिन है*
*अगर कभी भी जाने अनजाने*
*किसी को भी मेरे से या मेरे किसी कार्य से.बोली व्यवहार से किसी का भी मन दुखी हुआ हो तो मुझे मन से माफ कर देना अपनी नाराजगी गिला शिकवा सब इस साल मे छोड देवे.*
*भारतीय हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामना.. 

...................................

सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||

```जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।```

नववर्ष  की हार्दिक शुभकामनायें !